NCP विलय पर क्या बोले शरद पवार
दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित बातचीत के दौरान शरद पवार ने साफ कहा कि पार्टी के भविष्य और एकजुटता को लेकर कई स्तर पर चर्चा चल रही थी। उन्होंने संकेत दिए कि NCP के दोनों गुटों के बीच संवाद की कोशिशें हो रही थीं। पवार ने यह भी कहा कि पार्टी से जुड़े कई फैसले अब मुंबई स्तर पर लिए जा रहे हैं।
राजनीतिक हलचल के बीच बयान का समय अहम
शरद पवार का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब महाराष्ट्र की राजनीति में NCP के विलय को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मंत्रालय से लेकर नरीमन पॉइंट और मंत्रालय परिसर के बाहर नेताओं की आवाजाही बढ़ी हुई दिखी। पार्टी कार्यकर्ताओं में बेचैनी है, वहीं वरिष्ठ नेता आगे की रणनीति पर नजर बनाए हुए हैं।
आधिकारिक बयान
“पार्टी को एकजुट रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। अजित इसमें सक्रिय थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह अब हमारे बीच नहीं हैं।”
— शरद पवार, प्रमुख, NCP
आगे क्या होगा
शरद पवार के बयान के बाद साफ है कि NCP के विलय पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में मुंबई और पुणे में बैठकों का दौर जारी रह सकता है। इसका असर स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर आगामी चुनावी समीकरणों तक पड़ेगा। पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिए हैं कि किसी भी निर्णय से पहले संगठनात्मक ढांचे और जनभावनाओं को ध्यान में रखा जाएगा।
There is no ads to display, Please add some


