Duleep Trophy 2026: बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब टीमों के कप्तानों के नामों की भी घोषणा शुरू हो गई है। इस बार भी पुराने फॉर्मेट की तरह चार जोन की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। अब ताजा घटनाक्रम के तहत वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां एक ओर शार्दुल ठाकुर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, वहीं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इसके बड़े संकेत हैं, जो समझे जाने चाहिए।
शार्दुल की कप्तानी में खेलेंगे श्रेयस और जायसवाल
दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार की टीम की कमान शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड और तुषार देशपांडे को भी टीम में रखा गया है। खास बात ये है कि जो अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लगातार इस टीम के लिए खेलते रहे हैं, वो इस बार टीम में नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि अब उनके लिए दलीप ट्रॉफी के भी दरवाजे बंद हो गए हैं। आने वाले वक्त में अगर इन दोनों को शामिल कर लिया जाए, तो अलग बात है।
28 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट
इस बार दलीप ट्रॉफी में पहला मुकाबला 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसमें नार्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच मैच खेला जाएगा। पहले दिन दो मैच होंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। इस बार भी ये टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट पर होगा।
तिलक वर्मा बने हैं साउथ जोन के कप्तान
इससे पहले साउथ जोन की टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसकी कप्तानी तिलक वर्मा को सौंपी गई है। इस टीम में भी कई बड़े खिलाड़ी हैं, जो अभी कुछ ही दिन पहले तक आईपीएल खेल रहे थे और आने वाले वक्त में टीम इंडिया में एंट्री की अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जो खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाएंगे, उनके लिए मौका होगा कि वे भारत के लिए खेलने का भी टिकट हासिल करें।
दक्षिण जोन की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।
वेस्ट जोन की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे।
There is no ads to display, Please add some


