गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। सिंधी समाज के प्रति सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर जिलेभर में भारी आक्रोश फैल गया है। इस मामले में पूज्य सिंधी पंचायत छुरा ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाना प्रभारी छुरा को लिखित शिकायत सौंपी है और संबंधित व्यक्ति पर तत्काल FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।

पूज्य सिंधी पंचायत ने दर्ज कराई आपत्ति, दिया ज्ञापन
छुरा नगर के प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन पूज्य सिंधी समाज छुरा की ओर से अध्यक्ष चंदुलाल नागदेव और महासचिव मघन सचदेव के नेतृत्व में यह ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अमित बघेल नामक व्यक्ति द्वारा सिंधी समाज पर आपत्तिजनक, अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई, जो न केवल समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली है बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी बिगाड़ने की साज़िश प्रतीत होती है।
पत्र में उल्लेख किया है कि सिंधी समाज सदैव शांतिपूर्ण, व्यापारिक और सद्भावना के मार्ग पर चलने वाला समाज है। स्वतंत्रता के बाद से लेकर आज तक समाज ने देश, प्रदेश और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी से न केवल समाज के लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं बल्कि आम नागरिकों में भी असंतोष व्याप्त है।
थाने में की गई लिखित शिकायत, संलग्न किया गया वीडियो सबूत
सिंघी समाज की ओर से थाना प्रभारी को सौंपी गई शिकायत में आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो भी संलग्न किया गया है। समाज ने स्पष्ट कहा है कि यह वीडियो समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को भड़काने वाला है। इसीलिए संबंधित व्यक्ति पर आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 295A, और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया जाए।

FIR नहीं हुई तो आंदोलन का अल्टीमेटम
सिंधी समाज ने कहा है कि यदि पुलिस विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे क्षेत्र में सिंधी समाज चरणबद्ध आंदोलन करेगा। समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगली कार्यवाही में पूरे जिले के सिंधी समाज के लोग शांतिपूर्ण धरना और बंद का आह्वान करेंगे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि समाज में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने ली शिकायत, की जांच शुरू
छुरा थाना पुलिस ने ज्ञापन प्राप्त होने की पुष्टि की है। थाना प्रभारी ने बताया कि समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए दस्तावेज़ और वीडियो की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित धाराओं में FIR दर्ज की जाएगी।

समाज के वरिष्ठों ने जताया रोष
समाज के वरिष्ठ सदस्य सफर सचदेव, रिंकू सचदेव, चंदूलाल नागदेव, सुरेश सीतलानी, शंकर सीतलानी, सुनील सितलानी, संतोष सचदेव, यश सचदेव, संजू सचदेव, रजत कुकरेजा, राजेश थादानी, मनोज माधवानी, यश नागदेव, शंकर पंजवानी, पंकज पंजवानी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक दीक्षित सहित अन्य लोगों ने कहा कि सिंधी समाज किसी भी धर्म या समुदाय के प्रति कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करता। इस तरह के दुर्भावनापूर्ण कृत्य समाज को बांटने और अमन-चैन को खत्म करने की कोशिश है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाज की एकजुटता — गरियाबंद से रायपुर तक समर्थन
इस घटना के बाद गरियाबंद, फिंगेश्वर, देवभोग और रायपुर के सिंधी समाज के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर एकता दिखाई है। विभिन्न समाजों ने इस प्रकरण की निंदा करते हुए दोषियों पर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
समापन टिप्पणी
पूज्य सिंधी समाज छुरा का यह कदम अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिंधी समाज की एकजुटता और सम्मान की रक्षा के लिए उठाया गया यह स्वर प्रशासन तक गूंज चुका है। अब देखना यह है कि पुलिस विभाग कितनी तेजी से जांच कर कार्रवाई करता है, क्योंकि समाज ने साफ कह दिया है — सम्मान से बड़ा कुछ नहीं, और अपमान का जवाब कानून से मिलेगा!



