SIR Report , रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने के लिए चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत फार्म जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है। मंगलवार रात 12 बजे तक फार्म जमा करने का समय तय था, जो अब खत्म हो गया है। इसके बाद अब प्रदेश की राजनीति और प्रशासन की निगाहें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की जाने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची पर टिकी हैं।
SIR Report : मतदाता सूची पर बड़ा अपडेट, रायपुर में सामने आए 5 लाख संदिग्ध नाम

इस बीच एक न्यूज़ चैनल की विशेष रिपोर्ट ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। छत्तीसगढ़ में 27 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। इनमें वे वोटर शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए हैं, जिनके नाम एक से अधिक जगह दर्ज हैं या फिर जो बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को अपने पते पर नहीं मिले।

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा असर
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजधानी रायपुर में करीब 5 लाख वोटर संदिग्ध माने जा रहे हैं, जिनके नाम कटने की प्रबल संभावना है। यदि ऐसा होता है तो यह राज्य की राजनीति के लिहाज से एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

अन्य जिलों में भी लाखों नाम कटने की आशंका
सिर्फ रायपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई बड़े जिलों में भी बड़ी संख्या में वोटरों के नाम हटाए जाने की बात सामने आ रही है।
-
बिलासपुर: लगभग साढ़े तीन लाख वोटर
-
दुर्ग: 2 लाख से अधिक
-
बलौदाबाजार–भाटापारा: करीब सवा लाख
-
कोरबा: सवा लाख से ज्यादा
-
रायगढ़: करीब 80 हजार
-
महासमुंद: 90 हजार से अधिक
इन आंकड़ों से साफ है कि SIR के बाद छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
There is no ads to display, Please add some


