गुवाहाटी। साउथ अफ्रीका ने बरसापारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की और 25 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर क्लीन स्वीप किया। इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से मात दी थी।
भारतीय टीम 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 पर ऑल आउट
549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे ही दिन लड़खड़ा गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में केवल 140 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सके।
साउथ अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने 6 विकेट झटके और भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पहली पारी में भारत की बड़ी नाकामी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 201 रन ही बना सकी।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारत को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं मिला।
चौथे दिन घोषित की गई साउथ अफ्रीका की पारी
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी को 260/5 पर घोषित कर भारत को 549 रन का असंभव सा लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई और मैच एकतरफा हो गया।
पहले मैच पर भी साउथ अफ्रीका का कब्जा
इससे पहले कोलकाता टेस्ट में भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया था। दोनों मैच जीतकर मेहमान टीम ने भारत में लंबे समय बाद क्लीन स्वीप दर्ज किया।
बुमराह का विवादित बयान बना चर्चा का विषय
सीरीज के दौरान भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को ‘बौना’ कह दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया था। हालांकि मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को करारा जवाब दिया।



