रजत जयंती वर्ष पर छुरा नगर में विशेष स्वच्छता अभियान की धूम
राजा तालाब से मुक्तिधाम तक तीन दिवसीय सफाई महाअभियान में जुटा पूरा शहर
छुरा (गंगा प्रकाश)। रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में नगर पंचायत छुरा ने एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर जन-जागरूकता और सहभागिता की अनूठी मिसाल पेश की। राज्य शासन के निर्देशानुसार 25वें स्थापना वर्ष को गौरवपूर्ण और जनसंपर्कयुक्त स्वरूप देने के उद्देश्य से 30 जुलाई से 1 अगस्त तक तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

तीन दिन, तीन स्थान – एक लक्ष्य: स्वच्छ छुरा, सुंदर छत्तीसगढ़
इस विशेष सफाई अभियान की शुरुआत बुधवार 30 जुलाई को नगर के ऐतिहासिक और आस्था से जुड़े राजा तालाब से हुई, जहां वार्ड क्रमांक 5 में तालाब की सभी पचरियों की गहन सफाई कर उन्हें कचरा, जलकुंभी और गंदगी से मुक्त किया गया। राजा तालाब की सफाई न सिर्फ पर्यावरणीय दृष्टि से अहम रही बल्कि नगरवासियों की सांस्कृतिक भावनाओं से भी जुड़ी हुई रही, जिससे अभियान को व्यापक समर्थन मिला।
गुरुवार 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 4 स्थित मुख्य बाजार परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जहां दुकानों के आसपास, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक सफाई कर कचरे का निष्पादन किया गया। इस कार्य से बाजार क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों व ग्राहकों में जागरूकता का माहौल बना।
अभियान का अंतिम चरण शुक्रवार 1 अगस्त को नगर के मुक्तिधाम परिसर में आयोजित होगा, जहाँ अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील स्थल को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने का संकल्प नगर पंचायत ने लिया है।
नेतृत्व और सहभागिता: प्रशासन से लेकर नागरिकों तक
इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत छुरा की अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही। मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन, सभापति रजनी लहरे, बलराज पटेल, पार्षद शांतनु देवांगन, ट्रांसजेंडर समाज की प्रतिनिधि यामीन, दीप्ति यादव, दुलम बाई, निखिल साहू, लालू राठौर, अजय चंद्राकर, सुनीता चंद्राकर, लीना दुबे, वेदिका वासनिक, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर मिशन को गति दी।
समाजसेवियों और कर्मचारियों की भी अहम भागीदारी
स्वच्छता अभियान में समाजसेवी शीतल ध्रुव, नारायण पटेल, पीआईयू विष्णु निर्मलकर, सहायक राजस्व निरीक्षक रामाधार यादव, कैशियर वीरेंद्र ठाकुर, लेखापाल जितेंद्र पाटकर, धनेश्वर नाग, मनोज दुबे, मिथलेश सिन्हा, कमलेश सिन्हा, शोएब अली, परमेश्वर सिन्हा, मेघराज यादव, दानेश्वर निर्मलकर, वेदप्रकाश मरकाम, अर्जूनधनंजय सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा, एवं स्वच्छता दीदियों की सक्रिय मौजूदगी से वातावरण कर्मठता और संकल्पशक्ति से ओतप्रोत हो गया।
जनसहभागिता बनी अभियान की आत्मा
इस महाअभियान में नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्थानीय नागरिकों ने श्रमदान कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।
स्वच्छता से रजत जयंती का स्वागत
छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ पर नगर पंचायत छुरा का यह प्रयास निश्चित ही एक प्रेरणादायक पहल है, जो आने वाले समय में अन्य नगरीय निकायों और ग्रामीण अंचलों को भी स्वच्छता और सहभागिता के नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में मार्गदर्शन देगा।