रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 1 फरवरी 2026 को आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (TIT) इस बार कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ संपन्न होगी। नकल और अनुचित साधनों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला मुख्यालय जगदलपुर में कुल 14,174 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
व्यापमं के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा। अभ्यर्थियों को केवल चप्पल पहनकर आना होगा। साथ ही गहरे रंग के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के, आधी बांह वाले कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि फ्रिस्किंग प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके। जांच के दौरान साधारण स्वेटर भी उतरवाया जा सकता है।
इसके अलावा कान के आभूषण, पर्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा कक्ष में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने समय-पालन को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाली पहली पाली के लिए गेट सुबह 9 बजे, जबकि दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली दूसरी पाली के लिए गेट दोपहर 2.30 बजे बंद होंगे। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।
जगदलपुर शहर में परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 5,599 डीएड धारी अभ्यर्थी 15 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के 8,575 बीएड धारी अभ्यर्थियों के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 और मोबाइल नंबर 82698-01982 जारी किया गया है, जिन पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
There is no ads to display, Please add some



