रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन की मत्स्य संपदा योजना किसानों के लिए एक महत्त्वाकांक्षी और लाभकारी योजना साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मत्स्य पालन के लिए आवश्यक संसाधन जैसे आइस बॉक्स और मछली पकड़ने का जाल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
ASP आकाश राव गिरेपुंजे को IED से उड़ाने वाले कई संदिग्ध गिरफ्तार
इसी कड़ी में रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम छतौद निवासी किसान दाऊलाल धीवर ने बताया कि उन्होंने मत्स्य पालन विभाग में योजना का आवेदन किया था, जिसके तहत उन्हें विभाग द्वारा एक आइस बॉक्स और मछली पकड़ने का जाल उपलब्ध कराया गया। धीवर ने बताया कि योजना से पूर्व वे मछली पकड़ने के लिए किराए पर जाल लेते थे, जिससे आय में कमी आती थी। उस समय उनकी वार्षिक आय लगभग 20 से 25 हजार रुपए होती थी। लेकिन योजना का लाभ मिलने के बाद, स्वयं का जाल और आइस बॉक्स होने से उनकी आय अब बढ़कर लगभग 40 से 50 हजार रुपए प्रति वर्ष हो गई है।
CM साय ने दिया नेतृत्व का मंत्र: कहा- पंचायत विकास से बनेगा समृद्ध छत्तीसगढ़
उन्होंने कहा, “यह सरकार की एक बहुत ही उपयोगी योजना है, जिससे हमें सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिला है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।” मत्स्य संपदा योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि लाभार्थियों की आमदनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि कर रही है।
There is no ads to display, Please add some


