छुरा (गंगा प्रकाश)। आगामी गणेश चतुर्थी एवं गणेश विसर्जन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से थाना छुरा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के समस्त गणेश समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता छुरा तहसीलदार गैंद लाल साहू ने की। वहीं थाना प्रभारी पवन ने सभी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जिसे सभी वर्गों की भागीदारी से आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से साउंड सिस्टम के समय-सीमा और ध्वनि-सीमा का पालन करने की अपील की।
बैठक में नथमल शर्मा, रमेश शर्मा, योगेश चंद्राकर, दीनू कोठारी,पार्षद पंचराम टंडन, बलराज पटेल, यामीन खान, देवसिंह नेताम सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
पत्रकारों में प्रकाश कुमार यादव, अनीश सोलंकी, यामिनी चंद्राकर, उज्ज्वल जैन, मेषनंदन पांडेय, भूपेन्द्र सिन्हा, पुनीत ठाकुर, येगेश्वर जांगड़े ने भी सक्रिय रूप से चर्चा में हिस्सा लिया और जनभावनाओं को सामने रखा।
इस दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गणेश प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक की सभी गतिविधियां प्रशासन द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप होंगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर की सभी गणेश समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि गणेश चतुर्थी एवं गणेश विसर्जन उत्सव को पूर्ण शांति, सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
छुरा थाना की समस्त पुलिस टीम की अहम भूमिका और सहयोग से बैठक शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।