गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। मछली की सब्जी न बनने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट – इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से सामने आई है। ग्राम पंचायत बोड़की के आश्रित ग्राम जोगिडीपा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह इतनी मामूली है कि सुनकर हर कोई दंग रह गया—सिर्फ इसलिए कि मां ने मछली की सब्जी बनाने से इनकार कर दिया।

मछली की सब्जी न बनने पर भड़का बेटा
जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे कमलेश नंदे (35 वर्ष) और उसकी मां चंदा नंदे (55 वर्ष) के बीच अक्सर रोजमर्रा की बातों को लेकर विवाद होता रहता था। बीती रात कमलेश मछली खरीदकर घर लाया। मां से कहा कि वह फिश करी बनाए, लेकिन देर रात होने की वजह से मां ने साफ मना कर दिया।
सुबह तक मछली में चींटियां लग गईं, बस इतना देखकर बेटे का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। गुस्से से बेकाबू कमलेश ने कुल्हाड़ी उठा ली और अपनी ही मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि महज एक सब्जी न बनने की वजह से कोई बेटा इतना निर्दयी हो सकता है कि अपनी मां की ही जान ले ले। मृतका चंदा बाई की लाश देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की खबर मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
सवालों के घेरे में समाज
यह घटना न केवल मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करती है बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी चेतावनी है। नशे, गुस्से और आपसी संवाद की कमी किस हद तक खतरनाक हो सकती है, इसका यह जिंदा उदाहरण है।