गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आगामी 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हो रहा है, जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों की पूरी तरह से मना ही रहेगी ज्योतिश आचार्या की माने तो फरवरी 2026 से विवाह मुहुर्त शुरू होंगे तब जाकर बाजार में रौनक लौटेगी। नवंबर के महीनें में भी शादियों के सर्वाधिक मुहूर्त होने के चलते जमकर शहनाइयों गुंजती रही। दिसंबर महीने की प्रथम सप्ताह में भी शादियों की मुहूर्त होने के चलते बाजार में रौनक रही। लेकिन अब बाजार में सन्नाटा पसर गया है। सामान्य लोग ही अब खरीदी के लिए पहुंच रहे है। ज्ञात हो कि शादी सीजन शुरू के दौरान बाजार में रौनक लौट आई थी। सुबह से लेकर देर रात तक लोग खरीददारी करते नजर आ रहे थे। बर्तन बाजार से लेकर कपड़ा और सराफा तथा इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानों में जहां लोग सर्वाधिक पहुंच रहे, तो वहीं जमकर खरीददारी हो रही थी। कपड़ा बाजार से लेक इलेक्ट्रानिक सामान और इलेक्ट्रिक सामानों की भी लोग अधिक से अधिक खरीददारी कर रहे थे। बर्तन बाजार और अन्य दुकानों में भी ग्राहकों की अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिल रही थी। देर रात तक लोग खरीददारी करते नजर आ रहे थे। आगामी 16 दिसंबर से खरमास का महीना भी शुरू हो रहा है, जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों पर विराम रहेगा। अब फरवरी महीने में शुरू हांगे विवाह मुहूर्तः ज्योतिश आचार्य की माने तो खरमास का महीना समाप्त होने के बाद फरवरी महीने में ही वैवाहिक मुहूर्त शुरू होंगे और उस समय शादियां शुरू हो पाएंगी।
There is no ads to display, Please add some



