धमतरी (गंगा प्रकाश)। रुद्री थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बनकर घर में घुसने, तलाशी के नाम पर धमकी देने और लूटपाट करने का गंभीर मामला सामने आया है।
ग्राम सोरम निवासी महावीर साहू ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 319(2), 331(3), 308(4), 351(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार 25 नवंबर की शाम करीब 4 बजे तीन युवक एंटी करप्शन अधिकारी बनकर उनके घर पहुंचे और तलाशी लेने लगे। जब उनसे जांच और कार्रवाई से संबंधित वारंट और प्रमाण मांगे गए तो उन्होंने टालमटोल की, जिससे घरवालों को शक हुआ।
इसी दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता के भाई को फोन कर “सेटलमेंट” करने का दबाव बनाया तथा पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपियों ने घर से एक लैपटॉप और आठ मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
तत्काल कार्रवाई करते हुए रुद्री पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया है! फरार 1 आरोपी की पुलिस तलाश मे जुट गई है।

There is no ads to display, Please add some


