केरविल (टेक्सास): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को टेक्सास में आई भयावह बाढ़ से हुई तबाही वाले क्षेत्रों का दौरा किया। राष्ट्रपति ने इस दौरान उन राज्य और स्थानीय अधिकारियों की प्रशंसा की, जिनकी इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि लोगों को समय रहते चेतावनी नहीं दी गई, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हुआ। मगर ट्रंप ने अधिकारियों और राहतकर्मियों की जमकर तारीफ की। कहा कि इससे “बेहतर लोग नहीं मिल सकते” साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। एक रिपोर्टर के सवाल पूछने पर ट्रंप उस पर भड़क गए।
Thyroid Cancer Month 2025: किन्हें होता है थायराइड कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा, जानें क्या हैं लक्षण
लापता लोगों की तलाश जारी
टेक्सास में आई भीषण बाढ़ में अब तक 129 लोगों को मौत हो चुकी है और 170 से अधिक लोग लापता हैं। जबकि 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई मकान और दुकान पानी में बह गए। ट्रंप ने केरविल में एक आपातकालीन संचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की। इसके बाद कहा, “लापता लोगों की तलाश जारी है। जो लोग यह काम कर रहे हैं, आप इससे बेहतर लोग नहीं पा सकते।” बता दें कि अमेरिका के टेक्सास राज्य में 4 जुलाई को पहली बार बाढ़ आई थी। तब से बाढ़ का तांडव जारी है।
बच्चियों की मौत पर कहा-भगवान ने अपनी शरण में बुलाया
ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम नागरिक मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहीं। राष्ट्रपति ने इस दौरान विशेष रूप से “कैम्प मिस्टिक” का ज़िक्र किया। यह 100 साल पुराना एक ईसाई समर कैंप था, जहां कम से कम 27 लड़कियों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, “वे वहां इसलिए थीं क्योंकि वे ईश्वर से प्रेम करती थीं। हम इस अकल्पनीय त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हैं, लेकिन यह विश्वास दिलाता है कि भगवान ने उन मासूम बच्चियों को अपनी शरण में ले लिया है।” फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने भी उन लड़कियों से मुलाकात की जो बाढ़ से बची थीं और कहा कि उन्हें कैंप की तरफ से एक विशेष ब्रैसलेट मिला, जो मृत बच्चियों की याद में था।
CG – अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, चार की हालत गंभीर
आपदा क्षेत्र की सहायता को मंजूरी
ट्रंप ने टेक्सास की आपदा घोषणा को आठ और काउंटियों तक विस्तारित करने की मंजूरी दी, जिससे वहां के लोग वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा, “देशभर के अमेरिकी इस त्रासदी से व्यथित हैं। राष्ट्रपति के तौर पर मेरा यहां आना ज़रूरी था।” हालांकि ट्रंप ने कहा कि वे राजनीति नहीं करना चाहते, फिर भी उन्होंने महंगाई, खासतौर पर अंडों की कीमतों में गिरावट को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की। साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स की आलोचना करते हुए कहा, “उनका बस एक ही काम है – आलोचना करना।”
FEMA पर बयान
ट्रंप ने फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) को “फेज आउट” करने की बात कह चुके हैं। मगर दौराे के दौरान उन्होंने एजेंसी की तारीफ की। ट्रंप ने कहा, “हमारे पास अच्छे लोग हैं।” इससे बेहतर लोग नहीं मिल सकते। वह सभी अविश्वसनीय (बड़ा) काम कर रहे हैं।
रिपोर्टर पर भड़के ट्रंप
एक रिपोर्टर ने पूछा कि स्थानीय अधिकारियों से यह सवाल भी किया जा रहा है कि क्या वे इस आपदा के लिए ठीक से तैयार थे और चेतावनी देने में देर तो नहीं हुई। केरविल के आपातकालीन संचालन केंद्र में जब ट्रंप से यह पूछा गया, तो उन्होंने रिपोर्टर को “शातिर” (evil) कहा और बोले, “हर किसी ने हालात के अनुसार शानदार काम किया।” इस दौरान ट्रंप ने बाढ़ के मंजर का हवाई और ज़मीनी दौरा किया। वह और मेलानिया पहले एयर फोर्स वन से सैन एंटोनियो पहुंचे, फिर हेलीकॉप्टर के ज़रिए केरविल गए और ग्वाडालूप नदी के किनारे बाढ़ से हुई तबाही का हवाई और ज़मीनी सर्वेक्षण किया।
सड़कें बहीं, फोन टावर उखड़े
टेक्सास इलाके में कई सड़कें बह गईं और फोन टावर भी उखड़ गए। स्थानीय कमीश्नर और स्वयंसेवक फायर फाइटर जेफ़ होल्ट ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा ज़रूरत है फोन टावरों की मरम्मत करने और बेहतर चेतावनी प्रणाली की। ट्रंप ने कहा कि वह एक राष्ट्रीय चेतावनी प्रणाली बनाना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया। ट्रंप का यह दौरा उनके पहले कार्यकाल के दौरान आए तूफान और जंगल की आग की घटनाओं से भिन्न था, जब उन्होंने अक्सर डेमोक्रेटिक राज्यों की आलोचना की थी। टेक्सास के लिए उन्होंने कहा, “टेक्सास नंबर 1 है। वे हमेशा सही करते हैं। यह जगह मेरे लिए बहुत खास है।”