जगदलपुर। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद वाहन सवार आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना जगदलपुर के धरमपुरा क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है पल्लीगांव निवासी राजेश बघेल पिता महेश बघेल 21 वर्ष व प्रिंस बघेल पिता रामधर 18 वर्ष के साथ जगदलपुर की और जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा स्थित सब्जी मार्केट के पास तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार दोनों युवक दूर जा गिरे।
इस हादसे में दोनों युवकों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगी थी। दर्दनाक एक्सीडेंट में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आज सुबह दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
There is no ads to display, Please add some




