रायपुर: मैनपाट में बहुत सीखा, समझा और जाना. विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं को शांत किया गया. यह बात मैनपाट से राजधानी रायपुर लौटने के बाद शिविर में शामिल भारतीय जनता पार्टी के सांसदों-विधायकों ने कही.
छत्तीसगढ़ : महिला सांसद ने सुरक्षाकर्मियों को लगाई फटकार, वीडियो
साय सरकार में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने प्रशिक्षण शिविर पत्रकारों से शिविर का अनुभव साझा करते हुए कहा कि विषय विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन किया. भाजपा में प्रशिक्षण एक सतत् प्रक्रिया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग करने का निर्देश मिला है. शिविर में प्रिंट से लेकर सोशल मीडिया के बीच व्यवहार को लेकर बताया गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं और जनता से कैसा व्यवहार रखे यह भी बताया गया है.
वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैनपाट में बहुत सीखा, समझा और जाना. जीवन में जितने काम करने होते हैं, वह सब काम किए. सोशल मीडिया के कारण और सपोर्ट से प्रधानमंत्री ने लोगों को सूचना तकनीक (IT) से जोड़ दिया, लेकिन कांग्रेस ऐसे ही रहने वाली है. सभी विषयों पर चर्चा हुई है. कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं को शांत किया गया. सरकार ने जिन मुद्दों पर काम किया या करेंगे उसके बारे भी बताया गया.
There is no ads to display, Please add some


