रायगढ़/घरघोड़ा (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। देर रात 11:30 बजे के करीब बाईपास स्थित सैनिक ढाबा के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बासनपाली निवासी राम सिदार (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी ललित सारथी, निवासी सराईपाली पूंजीपथरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज घरघोड़ा हॉस्पिटल में जारी है।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात राम सिदार अपने साथी ललित सारथी के साथ पूंजीपथरा से वापस अपने गांव बासनपाली की ओर HF डीलक्स मोटरसाइकिल से लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक सैनिक ढाबा के पास बाईपास पर पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाए जा रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े। इस दौरान राम सिदार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ललित गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल घरघोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव बासनपाली में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।