बेमेतरा(गंगा प्रकाश)। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम चमारी से जोगीदीप तक जाने वाला 5.70 किमी लंबा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मार्ग बीते कई महीनों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त रहा, लेकिन विभाग की कार्रवाई देर से शुरू हुई। वर्ष 2020 में निर्मित यह सड़क अभी 5 वर्ष की संधारण अवधि में शामिल होने के बावजूद समय पर मरम्मत न होने से ग्रामीणों को लगातार भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार, भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क जगह-जगह टूट गई थी, बी.टी. पैच उभर गए थे, और कई हिस्सों में झाड़ियाँ बढ़ जाने से आवागमन जोखिम भरा हो गया था। शिकायतें बार-बार देने के बाद भी विभाग की सुध देर से आई।
अंततः स्थिति बिगड़ने पर विभाग ने झाड़ियों की सफाई, बी.टी. पैच की इमल्शन से भराई और अन्य संधारण कार्य शुरू किए। हालांकि फिलहाल मार्ग कुछ हद तक सुगम बताया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर मरम्मत होती तो ऐसी परेशानी झेलनी ही नहीं पड़ती।
स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि न सिर्फ इस मार्ग बल्कि क्षेत्र की अन्य सड़कों का भी नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और ग्रामीण संपर्क वास्तव में बेहतर हो सके।



