नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ड्रग्स केस और वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर हुए विवादों के बाद अब एक वायरल वीडियो ने उन्हें नई मुश्किलों में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा है, और अब बेंगलुरु में एक वकील ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
कम क्षमता की मोटर ने बढ़ाई बिजली की खपत, 22 निकायों को 20 करोड़ की चपत
पब में आर्यन खान का वीडियो वायरल
हाल ही में सामने आए वीडियो में आर्यन खान बेंगलुरु के एक पब में दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने भीड़ के बीच एक पब्लिक इवेंट के दौरान मिडिल फिंगर दिखाया। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी।
वकील ने की FIR की मांग
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सैंकी रोड निवासी वकील ओवैज हुसैन एस ने इस वीडियो के आधार पर बेंगलुरु के पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन और कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। वकील ने आर्यन खान पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
महिलाओं की गरिमा भंग करने का आरोप
शिकायतकर्ता ने कहा है कि जब यह घटना हुई, तब पब में कई महिलाएँ मौजूद थीं। ऐसे में इस तरह का इशारा महिलाओं की गरिमा का अपमान है और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत दंडनीय अपराध है।
वकील का आरोप है कि यह हरकत न सिर्फ महिलाओं के लिए असहज स्थिति उत्पन्न करती है, बल्कि सार्वजनिक नैतिकता के खिलाफ है और बेंगलुरु की साफ-सुथरी छवि को खराब करती है।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्यन खान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
There is no ads to display, Please add some



