कोपरा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भव्य भवन का हुआ भूमिपूजन, 50 लाख की लागत से शिक्षा को नया आसमान
गरियाबंद/कोपरा (गंगा प्रकाश)। कोपरा नगर के लिए केवल एक आयोजन नहीं था, बल्कि भविष्य रचने का पर्व था। भाटापारा वार्ड की उस खाली ज़मीन पर, जहां अब तक सिर्फ़ मिट्टी और सपने थे, वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भव्य भवन की नींव रखी गई। शंखनाद, मंत्रोच्चार और तालियों की गूंज के बीच राजिम विधायक रोहित साहू के करकमलों से विधिविधान पूर्वक भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
करीब 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह भवन सिर्फ़ ईंट, सीमेंट और सरियों की इमारत नहीं होगा, बल्कि यह हजारों बच्चों के सपनों का घर बनेगा — जहाँ शिक्षा, संस्कार और संस्कृति एक साथ आकार लेंगे।
अब एक ही छत के नीचे पढ़ेगा कोपरा का भविष्य
अब तक सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षाएं नगर में दो अलग-अलग स्थानों पर संचालित हो रही थीं। कहीं प्राथमिक, कहीं माध्यमिक और कहीं उच्चतर माध्यमिक कक्षाएं—इस बिखराव से न केवल व्यवस्था बिगड़ती थी, बल्कि बच्चों और शिक्षकों को भी रोज़ जद्दोजहद करनी पड़ती थी।
अब इस नए भवन के निर्माण से पूरा विद्यालय एक ही परिसर में संचालित होगा, जिससे पढ़ाई में अनुशासन, सुविधा और गुणवत्ता—तीनों को नई गति मिलेगी।
संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है” — विधायक रोहित साहू
मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने भावुक लहजे में कहा— सरस्वती शिशु मंदिर कोई साधारण विद्यालय नहीं है। यह वह स्थान है जहाँ बच्चों के भीतर राष्ट्र, संस्कृति और चरित्र का निर्माण होता है। शिक्षा ही राष्ट्र की आधारशिला है और संस्कार उसकी आत्मा।
उन्होंने आगे कहा कि नया भवन क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय मूल्यों से जोड़ने का केंद्र बनेगा।
खेल मैदान, विशाल कक्षाएं और आधुनिक सुविधाएं
नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने बताया कि नया भवन विशाल हवादार कक्षों,आधुनिक शिक्षण संसाधनों,पुस्तकालय, और खेल मैदान से सुसज्जित होगा।
इससे विद्यार्थियों का बौद्धिक, शारीरिक और नैतिक विकास तीनों स्तरों पर होगा।
इसे बनाएंगे क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्माण भविष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
हमारा लक्ष्य है कि यह विद्यालय सिर्फ़ कोपरा नहीं, बल्कि पूरे अंचल की पहचान बने।
निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर अगले सत्र से संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
समारोह बना जनभावनाओं का संगम
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने— राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष तारणी सेन,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव,पार्षदगण,विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी।
इसके अलावा कमलेश साहू, नोगेश्वर साहू, कृष्णानंद सेन, अजय साहू, दिनेश साहू, उमाशंकर साहू, झामन साहू सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और नगरवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कोपरा ने देखा—शिक्षा का उत्सव
यह भूमिपूजन समारोह केवल एक निर्माण की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह कोपरा के भविष्य की घोषणा थी। बच्चों की आँखों में सपने थे, शिक्षकों की आँखों में संतोष और अभिभावकों के चेहरों पर उम्मीद—कि अब उनके बच्चे बेहतर सुविधाओं, सुरक्षित परिसर और संस्कारयुक्त वातावरण में शिक्षा ग्रहण करेंगे।



