बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगालीपारा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपने घर के भीतर बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी।
सीएम साय की पहल: 2026 में और भव्य होगा बस्तर पंडुम, तैयारियों को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब सेवन को मौत का कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। युवक की मौत के बाद इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
There is no ads to display, Please add some


