गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम खुड़सा के टेवारी मंदिर के खेत में संदिग्ध अवस्था में एक चीतल का शव मिलने से ग्रामवासियों ने वनविभाग फिंगेश्वर में सूचना दी। सूचना पर फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र वन विभाग के कर्मचारी ने चीतल का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिक्षेत्राधिकारी तरूण तिवारी ने बताया कि चीतल की स्थिति देखकर लगता है कि बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पोस्टमार्टम पश्चात् चीतल का शव दफन कर दिया गया है। इसी प्रकार एक बाघ भी घायल अवस्था में राजिम वन परिक्षेत्र में मिला था। जिसे उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। बताया जाता है कि बाघ 11 केवी विद्युत तार के करंट से घायल हुअ था। जिसे वन विभाग ने रायपुर भेजा है।
There is no ads to display, Please add some