नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का करेंगे संचालन
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन द्वारा आयोजित किये जाने वाले नगर पालिकाओं तथा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने जागव वोटर ‘जाबो’ कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। इसके तहत मतदाता जागरूकता कार्य का आयोजन किया जायेगा। नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता कार्य के प्रचार-प्रसार एवं लोगों को निर्वाचन के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। ’जाबो’ कार्यक्रम के लिए नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार जाबो कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद गरियाबंद के लिए सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा, नगर पंचायत छुरा के लिए सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, नगर पंचायत फिंगेश्वर के लिए सीएमओ लालसिंह मरकाम, नगर पंचायत राजिम के लिए सीएमओ अशोक कुमार सलामे एवं नगर पंचायत कोपरा के लिए सीएमओ श्यामलाल वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत गरियाबंद के लिए सीईओ अमजद जाफरी, जनपद पंचायत छुरा के लिए सीईओ रूपकुमार ध्रुव, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के लिए सीईओ अजय पटेल, जनपद पंचायत मैनपुर के लिए सीईओ सुश्री अंजली खलको एवं जनपद पंचायत देवभोग के लिए सीईओ रवि सोनवानी नोडल अधिकारी होंगे।