गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भाजपा चुनावी वायदों को मोदी की गारंटी मानकर तेजी से पूरा करने की कवायद में जुटी हुई है। पीएससी भर्ती मामले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा के साथ भाजपा ने एक और मोदी की गारंटी पूरा करने की कार्यवाही की है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट में पीएससी भर्ती 2021 में हुई गड़बड़ी मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2021 भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद जारी है इसमें पीएसी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो समेत कई अफसरों कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों का चयन संदेह में है उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने नियुक्तियॉ की जांच ना कराकर जायज ठहराते हुए सभी हदें पार कर दी थी जबकि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष हरित ने यह भी कहा कि भाजपा ने प्रदेश की युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर पीएससी में हुए गड़बड़ी की सीबीआई से जांच कराई जाएगी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने यह निर्णय लेकर युवाओं से किए वादे पूरा किया है अब जल्द ही बीएससी भर्ती में गड़बड़ी करने वाले दोषी जेल के पीछे होंगे पीएससी भर्ती में गड़बड़ी का सारा सच प्रदेश की जनता के सामने आएगा। इसके साथ मोदी की गारंटी की एक और गारंटी हुई है।
There is no ads to display, Please add some
