गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर पंचायत फिंगेश्वर वार्ड क्रमांक 08 लालपुर के प्रतिष्ठित कृषक परदेशी निषाद के 36 वर्षीय पुत्र ईश्वर निषाद का आज अचानक हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया। उनके इस प्रकार हंसते खेलते हुए रात्रि में एक दम अचानक निधन हो जाने से पूरा वार्ड सहित नगर स्तब्ध रह गया। आज काफी गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे छोटे 1 पुत्र एवं 1 पुत्री है। उनके अंतिम संस्कार उपरांत उपस्थित जनों ने मुक्तिधाम में 2 मिनट का मौन रख मृआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनकी शवयात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
There is no ads to display, Please add some




