महिला ,साइबर, संपत्ति संबंधी एवं अपराधो में शीघ्र कार्यवाही, लंबित मामलों में पुलिस अधीक्षक ने दी सख्त निर्देश
गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का लिए समीक्षा बैठक।
FSL Team के द्वारा सभी थाना प्रभारी को Drugs Detection kit का दिए प्रशिक्षण ।
ई साक्ष्य मोबाइल ऐप के माध्यम से वीडियो एवं फोटोग्राफी लिए जाने के संबंध में समस्त थाना प्रभारी को दिया गया प्रशिक्षण।
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के द्वारा आज दिनाक 19.03.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों का लिए समीक्षा बैठक। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद निशा सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर विकास पटेल, डीएसपी गरिमा दादर के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्राइम मीटिंग मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, जनता से बेहतर संबंध और पुलिस की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे थाने में आने वाले पीड़ितों और फरियादियों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार पुलिस की छवि को बेहतर बनाने में मदद करता है।
महिला संबंधी,साइबर, संपत्ति संबंधी,शरीर संबंधी अपराधो में तत्काल कार्रवाई के साथ अपराध,मर्ग, गुम इंसान जांच कर निकाल कर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निकल करने के लिए समस्त थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए।
मीटिंग के दौरान रायपुर एफएसएल टीम के द्वारा नारकोटिक मामलों के दौरान जप्त सुधा पदार्थ का परीक्षण करने के लिए (नारकोटिक ड्रग्स डिटेक्शन किट के माध्यम से समस्त थाना प्रभारी को भौतिक परीक्षण कर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ ई साक्ष्य मोबाइल ऐप का आपराधिक मामलों में फोटो वीडियो ग्राफी करने की प्रक्रिया के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही साथ थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा, हीरा तस्करी और जुआ-सट्टा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।अपराधियों के विरूद्ध निगरानी बदमाश की फाइल खोलने एवं जिला बदर की कार्यवाही के साथ थाना क्षेत्र के बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यातायात अधिकारियों को निर्देश दिए गए।शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बाइक स्टंट करने वालों और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
पुलिस कप्तान ने कहा कि गरियाबंद पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी करने और जनता का विश्वास जीतने का आह्वान किया।
There is no ads to display, Please add some




