गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। इन दिनों एक बार फिर नगर सहित गांव-गांव में जानवर भटकते दिख रहे है। मुख्य मार्गो में आवा-जाही रास्तों में जानवरों के घुमने एवं बैठने से कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गांव गांव में दो चक्का वाहनों की बहूतायत एवं नाबालिकों, नौसिखियों के दो चक्का वाहनों के धड़ल्ले से दौड़ाने एवं यहां-वहां यदा-कदा बैठे जानवर के कारण यातायात काफी असुरक्षित होते जा रहा है। नगर के मुख्य मार्ग में इन दिनों भारी संख्या में गायों का झुंड देखा जा सकता है झुंड से इस व्यस्त मार्ग में दुर्घटना होना लाजमी है। नगर के कांजी हाऊस की बात करे तो इन दिनों अपनी व्यथा का बखान खुद से ही कर रही है यहां की साफ सफाई को लेकर नगर के कुछ युवा संगठन ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही गायों की झुंड को सड़को से हटाने उनके चारे पानी की व्यवस्था की मांग भी की जा रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल में गौठान योजना पूरे प्रदेश में प्रभावी रही थी प्रत्येक गांवो में बनने वाले इस गौठान में गायों की देखरेख से लेकर उनके खाने पीने उनके गोबर और गौ मूत्र तक की समुचित व्यवस्था बनाए जाने की स्कीम भले ही आज फ्लॉप कही जा रही है लेकिन एक बात तो तय थी कि इन गौवंशो को भूखा नहीं रहना पड़ता था गौठान योजना को समाप्त करने के निर्णय से आज ये जिस तरह चारे पानी की तलाश में भटक रहे है उसे देखते हुए आमजनों के पूर्ववर्ती सरकार की योजना की याद दिला रही है। नगर के खेतों में रबी फसल ली जा रही है। जहां नगर के गाय खेतों में घुसकर पूरी फसल चौपट कर रह है जिससे किसानों के भीतर अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर एक तरह का भय व्याप्त है। रात्रि में नगर के जानवरों को जंगल में छोड़ने से आसपास के गांव वाले जहां परेशान है। वहीं जानकारी मिली है कि ग्रामीण दूसरे जगह से अपने गांव में आने वाले जानवरों को कोचिए को बेच रहे है। इससे नगर के पशुपालकों में गहरा रोष है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दूजलाल बंजारे ने इस मामले में गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए मामले की शिकायत थाना में भी की है। दूसरी तरफ रबी फसल लेने वाले किसान भी इस प्रकार खुले में घुस रहे जानवरों से काफी परेशान है। किसान बताते है कि उनकी फसल को दूसरे गांव के भगाए गायों ने पूरी चट कर दी है इसी तरह एक अन्य किसान ने भी हमें अपनी व्यथा बताई उसने बताया कि पूरे किसान ग्रामीण रतजगा करके अपनी खेत की रखवाली कर रहे है। कृषकों ने ग्रामीणों नगर पंचायत के प्रतिनिधियों और नगर प्रशासन से मांग की है कि वे गायों को नगर भीतर रोकने की समुचित व्यवस्था बनाए।
अंचल के गौठानों में पशुओं के चारा-पानी की व्यवस्था नहीं होने से जानवर खुलेआम घुम रहे जिससे खेती किसानी के साथ साथ दुर्घटना की आशंका बढ़ी
Related Posts
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology