छत्तीसगढ़ : गरियाबंद के तनय साहू को अनुकंपा नियुक्ति, परिवार को मिला संबल
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार राज्यभर में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गरियाबंद जिले के ग्राम पाण्डुका निवासी तनय साहू को कलेक्टर बीएस उइके की पहल पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लोहरसी में भृत्य पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।
सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर बीएस उइके ने तनय साहू को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
तनय साहू के पिता शासकीय सेवा में कार्यरत थे, जिनके निधन के बाद परिवार आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा था। शासन की अनुकंपा नीति के तहत तनय ने नियुक्ति हेतु आवेदन किया था। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके प्रकरण का शीघ्र निपटारा कर उन्हें सरकारी सेवा में अवसर प्रदान किया।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात तनय साहू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति से परिवार को बड़ा सहारा मिला है। अब वे परिवार के भरण-पोषण तथा भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे। तनय ने राज्य शासन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की संवेदनशील नीतियों ने उन्हें नई दिशा दी है।
कलेक्टर बीएस उइके ने जानकारी दी कि शासन के निर्देशानुसार जिले में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, ताकि पात्र आवेदकों को शीघ्र नियुक्ति का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवारों को शीघ्र सहायता पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
जिला प्रशासन की इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से न केवल प्रभावित परिवारों में राहत की भावना जागृत हुई है, बल्कि शासन-प्रशासन के प्रति आम नागरिकों का विश्वास भी सुदृढ़ हुआ है।
There is no ads to display, Please add some




