अब की बार कौन होगा ग्राम पंचायत कौन्दकेरा सरपंच कुर्सी का हकदार
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जब भी चुनाव नजदीक आता है तो वह अपने साथ वादो की बरसात लेकर आता है जनता हर बार अपने सपनो को पूरा करने के लिए किसी न किसी प्रत्याशी पर भरोसा करके उन्हे सत्ता की चाबी सौंप देते है, किन्तु चुनाव के बाद जनता का सपना पूरा नहीं हो पाता। इस बार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कौन्दकेरा वासियों को बड़ी उम्मीद है कि जो भी प्रत्याशी इस ग्राम पंचायत पर बैठेगा,वह उनके उम्मीदो पर खरा उतरेगा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण 23 फरवरी रविवार को फिंगेश्वर विकासखंड में मतदान होना है।ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में इस बार महिला अनारक्षित सीट होने के कारण तीन महिलाओं ने चुनावी मैदान में अपना ताल ठोका है जिसमें राधिका यादव, चित्ररेखा साहू,और करूणा साहू चुनाव मैदान में सरपंच पद के लिए उम्मीद्वार है और लगातार अपने समर्थको के साथ सुबह से देर शाम तक चुनाव प्रचार जन सम्पर्क कर रहे हैं। घर-घर प्रत्याशियों के द्वारा दस्तक दिया जा रहा है और तो और पूरे नगर में बैनर,पोस्टर, पाम्प्लेट और सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही मतदाताओं को रिझाने सभी प्रत्याशियों द्वारा अनेक वायदे किये जा रहे है और बकायदा पम्प्लेट छपावा कर घर घर वितरण किया जा रहा है। साथ ही कई वाहनों के माध्यम से माईक लगाकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। पूरे कौन्दकेरा में सुबह से देर शाम तक चुनावी रंग में पूरी तरह रंग चुका है।ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में मूलभुत समस्या मुख्य मुद्दा ग्राम पंचायत कौन्दकेरा पूरे गरियाबंद जिले के सबसे बड़ा राजस्व ग्राम पंचायत में आता है गांव में साफ सफाई, नाली सफाई, स्ट्रीट लाईट, चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरा,तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम,सीसी रोड जैसे बुनियादी समस्याओं के लिए तरस रहे हैं। इस बार चुनाव मैदान में तीन नारी शक्ति अपने किस्मत अजमा रहे हैं और कौन्दकेरा के लोग आने वाले सरपंच से मूलभुत सुविधा उपलबध कराने की उम्मीद के साथ ही मतदान करने की बात कह रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some


