आलकन्हार संकुल के समस्त शिक्षकों एवं बच्चो के साथ विधायक ने किया कर्मा नृत्य
सी सी रोड का किया भूमिपूजन
ग्रामीणों की मांग पर बुदानकट्टा में आहता निर्माण, मरारटोला में मंच निर्माण का घोषणा
हरदीप छाबड़ा
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी (गंगा प्रकाश)।— विकासखंड मोहला के मरारटोला में आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर आलकनहार संकुल में संकुल स्तरीय अमृत महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन थे। बालगोपाल एवम जनसमुदाय ने जिला के दाता का नारा लगाकर हर्ष ध्वनि से स्वागत गीत, नृत्य कर विधायक का स्वागत किया।
संकुल समन्वयक पी एल देशमुख ने संकुल प्रतिवेदन वाचन किया एवम बताया कि आलकन्हार संकुल के 18 बच्चो ने एकलव्य, नवोदय, प्रयास जैसे संस्था में पढ़ने हेतु अपना जगह बनाया है।
विधायक ने अपने उद्बोधन में समस्त ग्रामीणों को नव जिला निर्माण मोहला मानपुर अ चौकी हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।

प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन किए एवं सफलता हेतु बधाई दिए। कोरोना के समय में शिक्षको के द्वारा किए गए अमूल्य कार्यों को भी सराहा एवम लगातार दुगुनी ऊर्जा से काम करने का आग्रह किया। विधायक ने कहा कर्मा नृत्य में शिरकत कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है की हमारी छत्तीसगढ़ सरकार यहां की लोक कला, धरोहरों को संजो के रखने का कार्य कर रही है।
आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए विधायक संग पूरे आलकनहार संकुल के पूरे शिक्षक एवं बच्चों ने मिलकर 500 से अधिक की संख्या में एक ताल और धून में कर्मा नृत्य किया।
विधायक की घोषणाएं
ग्राम पंचायत के सरपंच गया बाई ओंटी के मांग पर विधायक ने ग्राम मरारटोला में मंच निर्माण एवं आश्रित ग्राम बुदानकट्टा में आहता निर्माण का घोषणा किए।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से लगनू राम चंद्रवंशी जनपद अध्यक्ष, कुमार कोरेटी पूर्व जनपद सदस्य, किरण डोंगरे जनपद सदस्य, हिरदे राम रावते उपसरपंच, निखिल देशमुख युवा नेता, रामसेवक मंडावी ग्राम पटेल, गैंद राम कुल्हारे, संतराम चंद्रवंशी, मनराखन लाल नेताम, जितेंद्र पटेल, बसंत भुआर्या, प्रीत कुंजाम, मोंटू सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा एवम अन्य स्कूलों से आए शिक्षक बृंद एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


