रायगढ़: अवैध लकड़ी तस्करी पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, ट्रक सहित लाखों की लकड़ी जब्त
रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। रायगढ़ जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों में लगातार हो रही अवैध लकड़ी कटाई और तस्करी पर वन विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा बीट में बीती रात वन अमले ने अवैध लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल की रात लगभग 1:30 बजे तमनार वन विभाग की टीम ने कक्ष क्रमांक 846 आरएफ (RF) में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी। मौके पर वाहन क्रमांक CG 13 S 3596 (टाटा 407) अवैध रूप से लकड़ी के 14 नग लठ्ठों के साथ पकड़ा गया। वाहन में लदी लकड़ी की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

कार्यवाही के दौरान वाहन का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। विभाग ने ट्रक सहित लकड़ी को जब्त कर लिया है और संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार बढ़ रही अवैध कटाई को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की सक्रियता से हाल के दिनों में घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में भी करोड़ों रुपये मूल्य की अवैध लकड़ी के साथ ट्रक जब्त किया गया था।

कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका:
- तमनार रेंजर: हेमलाल जायसवाल
- बीट गार्ड: हसनैन अली
- वनरक्षक: लखनलाल यादव
- वन प्रबंधन समिति सामारुमा के सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें जंगलों में अवैध कटाई या तस्करी जैसी कोई गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल सूचना दें, ताकि समय पर उचित कार्यवाही की जा सके।
अवैध कटाई पर कड़ी नजर
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा, तमनार, छाल, धरमजयगढ़ और कापू जैसे इलाकों के जंगलों में अवैध लकड़ी कटाई की घटनाएं बढ़ रही हैं। वन विभाग लगातार गश्त और निगरानी बढ़ाकर तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और बड़े नेटवर्क के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some




