गरियाबंद(गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के द्वारा नशे के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर व अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर बी0एल0 सिंह, के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा तस्करी व बिक्री एवं जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही करने का हिदायत दिया था। जो आज थाना देवभोग पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए मुखबिर सूचना पर दिनांक 21.10.2024 को कुशकोना निवासी गगने सोम पिता नानुसिंग सोम उम्र 50 वर्ष को उसके घर से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 900/रूपयें को अवैध रूप से ग्राहक का इंतजार करते हुये अपने घर के आंगन में बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर थाना देवभोग में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आबकारी एक्ट में दिये गये निहीत प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपी गगने सोम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी – सोम पिता नानुसिंग सोम उम्र 50 वर्ड्ढ साकिन कुषकोना थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ0ग0