आबकारी एक्ट के दो अलग-अलग मामलों में 21 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में गाँजा,शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में आज दिनाक 02.02.2025 थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति अपने मोटर साइकिल प्लैटिना बजाज में धन अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध रूप से शराब लेकर बिक्री वास्ते ग्राम कुंडेल मंडी के पास रखा है जिसकी सूचना मिलते ही हमराह स्टाफ के साथ रेड की कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो का पता पूछने पर अपना नाम कन्हैया सतनामी एवं नंद कुमार सतनामी निवासी कुंडेल का रहने वाला बताया दोनों के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2200-/ जप्त कर समक्ष गवाहन के विधिवत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 38/ 2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
इसी क्रम में ज़रिए मुखबिर से पूनः सूचना मिल की एक व्यक्ति ग्राम अपने घर के सामने जंगल में महुआ शराब छुपा कर बिक्री हेतु रखा है जिसे थाना से हमराज स्टाफ रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी राज कुमार कमार के घर के सामने जंगल में छुपाया हुआ 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000-/ को समक्ष समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 39/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मिलेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना फिंगेश्वर टीम की विशेष भूमिका रही ।