गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। जिला आयुर्वेद अधिकारी के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय रानीपरतेवा मे वृद्धजनों के लिये विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 जुलाई को किया जा रहा है। शिविर प्रभारी डॉ ऐश्वर्य साहू ने बताया की शिविर मे 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि का जाँच किया जायेगा, साथ ही वृद्धावस्था मे होने वाले बीमारी सन्धिवात, लकवा, साइटीका, श्वास, कास, चर्म रोग, उच्चरक्त चाप, मधुमेह, पेट मे जलन दर्द, कब्ज, अर्श, परिकर्तिका रोगो का जाँच व उपचार किया जायेगा। शिविर मे वृद्धजनों के मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित खेलो का आयोजन किया जायेगा। शिविर मे डॉ विनोद ठाकुर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक, डॉ प्रीति साहू नाड़ी वैद्य अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
There is no ads to display, Please add some




