बहरहाल में हुआ जिला स्तरीय विराट हास्य कवि सम्मेलन,देर रात्रि तक चला हास्य व्यंग की फूलझड़ी
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बहरहाल बोरसी में अटल चौंक नव दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से जिला स्तरीय विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर, अध्यक्षता माधुरी महेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत बहरहाल, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम साहू जनपद सदस्य,हरिशंकर साहू, टीकाराम दीवान,केशवराम, राजेन्द्र साहू भुवन साहू की गरिमामय उपस्थिति में मां शारदे की पूजा अर्चना पश्चात् सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि उद्बोधन में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ने कहा कवि जो देखता है वही लिखता है एक साहित्यकार समाज राष्ट्र को जगाने का काम करता है भागमभाग के इस दौर में लोग हंसना भूल गए हैं ऐसे दौर में एक साहित्यकार अपने लेखनी रूपी विचारों के द्वारा लोगों कों हंसाने में गुदगुदाने में लगे हुए हैं कवि का जीवन समाज, राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित होता हैं जो। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती माधुरी महेंद्र साहू ने कहा नवरात्रि में नव दिनों तक भक्ति रंग में डूबकर माता रानी की अराधना करते हैं जो अलग-अलग रूपों में माता रानी के दर्शन कर पुण्य की भागीदारी बनते हैं अलग – अलग जिला से पहुंचे सभी साहित्यकारो को ग्राम पंचायत बहरहाल की ओर से हार्दिक आभार। गरियाबंद एवं रायपुर जिले से आए साहित्यकारों ने देर रात्रि तक अपने हास-परिहास से दर्शक दीर्घा को हंसी से लोटपोट करते हुए खुब मनोरंजन किया प्रमुख कवि के रूप में मकसूदन साहू बरीवाला नवापारा राजिम जिला रायपुर,संतोष कुमार सोनकर मंडल चौबेबांधा राजिम,थानू राम निषाद फिंगेश्वर ,टीकमचंद सेन दीवाकर रांवड, फनेन्द्र साहू कोपरा,राज साहू कोपरा , मोतीलाल साहू ने एक से बढ़कर एक हास्य व्यंग की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सोनकर ने किया।