कोरबा । एसईसीएल दीपका में सीनियर ओवरमैन के पद से रिटायर हुए बीएल विश्वकर्मा को विदाई देते हुए भव्य समारोह आयोजित किया गया। साथी कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उनके सर्विस के दौरान की खट्टी मीठी यादें साझा करते हुए खुशियां बांटी। श्री विश्वकर्मा के जीवन के अगले चरण की शुरुआत पर शुभकामनाएं प्रदान करने के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। विश्वकर्मा एसईसीएल दीपका परियोजना में वरिष्ठ ओवरमेन के पद पर पदस्थ रहे। उन्हें साथी कर्मियों ने सेवानिवृत्त होने के पश्चात विगत दिनों इन्मोशा परिवार एसईसीएल दीपका द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को याद किया गया। श्री विश्वकर्मा ने भी अपने उद्बोधन में सभी को सुरक्षित रहते हुए कार्य करने की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जेबीसीसीआई सदस्य एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण चन्द्रा, इन्मोशा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एस बोस मंच पर मौजूद थे। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से अनिल प्रसाद, सरजू रत्नाकर, इमरान अहमद, एस टोप्पो, महादेव, नरेंद्र कुमार, विनोद पटेल, कार्तिक राम केवट, संतोष पटेल सहित काफी संख्या में माइनिंग स्टाफ उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन आलोक कुमार शर्मा वरिष्ठ ओवरमेन ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री विश्वकर्मा को यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
There is no ads to display, Please add some




