भागवत दीवान
कोरबा (गंगा प्रकाश)। हसदेव थर्मल पावर प्लांट में सुरक्षा के कार्य का पेटी कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले ठेकेदार और ऑपरेशन मैनेजर के बीच तनातनी जारी है। कई अधिकारियों पर सांठगांठ के आरोप लगाने के साथ ऑपरेशन मैनेजर ने एचटीपीएस गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पावर जेनरेशन कंपनी के एमडी के दौरे से पहले हुए इस विरोध प्रदर्शन ने अधिकारियों को सकते में ला दिया।
किनडेड सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा हसदेव थर्मल पावर प्लांट में कोयला आपूर्ति के सीएचपी एक्सटर्नल की सुरक्षा का ठेका लिया गया है। आरोप के अनुसार जितने सुरक्षाकर्मियों से यह काम लेना है उसकी तुलना में 40 फीसदी लोग ही रखे गए हैं। फर्म के मैनेजर भृगुनाथ गुप्ता ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कंपनी ने उनका वेतन रोक दिया है। इसी को लेकर पीड़ित भृगुनाथ ने संयंत्र के गेट पर प्रदर्शन किया और अफसरों को निशाने पर लिया।इस दौरान बिजली कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने गुप्ता को मनाने और हटाने की कोशिश की लेकिन यह सब नाकाम रहा। ऐसे में आनन फानन को पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद दर्री पुलिस की टीम यहां पहुंची। पुलिस के आने पर भी गुप्ता अपनी बात रखते रहे और इसके बाद उन्हें पुलिस ने उन्हें मौके से हटाया। गत दिनों भृगु नाथ गुप्ता के द्वारा कोल हैंडलिंग प्लांट एक्सटर्नल के कामकाज में बढ़ती जा रही मनमानी और इसके पीछे के खेल को लेकर कई अहम खुलासे किए गए हैं। आरोप में सीएसईबी के कई अधिकारी और पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा कंपनी को लगातार चपत लगाई जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


