हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी((गंगा प्रकाश)।-जय बजरंग नव युवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भर्रीटोला (ब) में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की), पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो,अध्यक्षता रेवाराम वाडेकर सरपंच व विशिष्ट अतिथि गुलचरन कचलाम पूर्व जनपद सदस्य, शिव कुमार, संतोष सिंह थे।
जगजीत भाटिया ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न प्रकार के खेल होते है उनमें से एक प्रमुख खेल कबड्डी भी है जिसे संपूर्ण भारत वर्ष में पुराने समय से ही कबड्डी का खेल बहुत ही ज्यादा लोक प्रिय है। इस खेल को खेलने के लिए अन्य खेलो के अपेक्षा विशेष आवश्यक सामग्री की आवश्यकता नहीं होती । इस खेल को दिमाग और ताकत का इस्तेमाल कर खेला जाता है।कबड्डी के लिए मैदान के बीचो बीच रेखा खींची जाती है। इस खेल को खेलने के लिए किसी विशेष या बढ़ी जगह की आवश्यकता नहीं होती , हमारे देश के स्कूल कॉलेजों में भी प्राथमिकता के साथ कबड्डी खेल का आयोजन किया जाता है।कबड्डी प्रतियोगिता राज्य स्तरीय पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है । मेरी जानकरी अनुसार अन्य देशों में भी कबड्डी खेल होती है , जैसे नेपाल ,श्रीलंका,कबड्डी खेलने से हमारा शारीरिक व्यायाम होता है ,और मन प्रसन्न होता है । इस खेल का हार और जीत का फैसला अंको के आधार पर होता है।
इस कार्यक्रम में धनेश्वर ,लखनलाल,दया राम, कृष्णा, बिरेंद प्रेमलाल , जीवन लाल, विनोद कुमार , रेवाराम,घासीराम, चम्मन कुमार, एवं ग्राम भर्रीटोला (ब) आस पास के ग्रामों से आए सभी सम्मानीय जन उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


