गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव ने दसवी एवं बारहवी कक्षा में प्रदेश एवं जिले में मेरिट सूची में टॉप टेन पर रहने वाले विद्यार्थियें एवं स्कूल में शत प्रतिशत परिणाम लाने वाले संस्था प्रमुखों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि दसवी एवं बारहवी के विद्यार्थियों ने प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्राविण्य सूची में स्थान बनाये है। वे निश्चित ही बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पहले अपने माता-पिता के नाम से जानते थे। लेकिन अब ये बच्चे अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल करने पर अब उनके माता-पिता को इन बच्चों के नाम से जानने लग गये है। ये बड़े ही गर्व की बात है। विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए और आगे भी इससे अधिक परिश्रम करने की जरूरत है।



कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि माता-पिता के बाद बच्चे सबसे अधिक शिक्षकों के साथ ही रहते है। शिक्षक बच्चों के मार्गदर्शक एवं उनके भविष्य बनाते है। इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों के प्रतिभा अनुसार उन्हें अच्छे तरीके से मार्गदर्शन करते रहे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में भी इससे भी बेहतर परिणाम लाने के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को प्रयास करने जरूरत है। इसके लिए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से ही प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों को तैयारी कराते रहे। संस्था प्रमुख अपने स्कूलों में सभी शिक्षकों के साथ सकारात्मक वातावरण बनाये, जिसमें प्रत्येक शिक्षक अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी खेल सिंह नायक, नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर, मनोज केला, बीईओ सीएस मिश्रा, आर.पी दास, आर जोशी, केएल मतावले, गिरीश शर्मा सहित बीआरसी एवं शिक्षकगण मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some


