
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निर्देशानुसार 28 मई को अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायतों में भी अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। अधिकारी ने बताया कि माहवारी स्वच्छता दिवस प्रतिमाह महिलाओं और किशारियों को औसतन 5 दिन मासिक धर्म होता है और लगभग 28 दिनों के अंतराल में पीरियड आते है। इसलिए 28 दिन एवं 5वां महीना (मई) को “माहवारी स्वच्छता दिवस“ मनाने के लिए चुना गया है। इस संबंध में जनमानस में जागरूकता एवं संवेदनशीलता का प्रसार करने के उददेश्य से समस्त विकासखण्डों में ग्राम स्तर तक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, शिक्षा, एनआरएलएम पंचायतीराज आदि विभागों के समन्वय से किया गया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी – कर्मचारियां ने रेड डॉट कैंपेन के तहत हथेली में लाल डॉट बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो अपलोड किया।
There is no ads to display, Please add some


