कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज कोपरा एवं राजिम के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के 6 नगरीय निकायों में आज मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज मतदान दिवस में जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोपरा के मतदान केंद्र सहित राजिम के आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदानकर्मियों द्वारा संपादित किये जा रहे निर्वाचन कार्यो का भी बारीकी से अवलोकन किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्हें सफलतापूर्वक मतदान कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान के लिए विकसित की गई सुविधाओं तथा मतदाताओं की सुविधाओं के लिए पानी, छाया एवं बैठक व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान करने के लिए आये हुए मतदाताओं से चर्चा कर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
There is no ads to display, Please add some



