गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने किसान समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते हुए देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त व 12 लाख 5 हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गरियाबंद जिला किसान मोर्चा द्वारा गरियाबंद जिले में चिन्हअंकित 40 केंद्रों में से फिंगेश्वर नगर के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र ZEFL का भाजपा के वरिष्ठ नेता भागवत हरित द्वारा व ग्राम बकरी के केंद्र का राजीव चंद्राकर के मुख्य अतिथि में फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष हरित ने कहा कि मोदी किसानों के लिए जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं। आज सम्मान निधि को चौथी किस्त के रूप में 17000 करोड रुपए किसानों के खाते में किया गया है। साथ ही किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो उनकी समस्या का निदान एक ही जगह हो चाहे वह खाद बीज या सरकारी योजनाओं की जानकारी। इन सभी समस्याओं के निदान और सहयोग के लिए 12 लाख 5 हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही किसानों की उच्च गुणवत्ता युक्त पोटात लेपित यूरिया खाद किसानों के लिए लोक आर्थिक किए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में किसानों को समृद्ध बनाने नित नए प्रयास कर रहे हैं। चाहे वह प्रतिवर्ष सम्मान निधि के रूप में 6000 या रासायनिक खाद के रूप में किसानों के प्रति एकड़ हजारों रुपए की राहत पहुंचाने का कार्य, कृषि यंत्रों में सब्सिडी देने का कार्य, मोदी द्वारा किया जा रहा है। जबकि राज्य की भूपेश बघेल किसानों को लगातार छल रही है। वर्मी कंपोस्ट को खरीदने की बाध्यता ₹2 में गोबर खरीद कर ₹10 किलो में जबरदस्ती किसानों को दिया जा रहा है। उनके मंत्री गोबर खरीदी का उत्तर विधानसभा में नहीं दे पाते हैं। सिर्फ भ्रष्टचार में लिप्त है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव चंद्राकर भागवत हरित किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष हरित मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल सोनकर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू साहू वरिष्ठ नेता रामु राम साहू मंडल महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव भुवन साहू जगदेव दिनेश साहू संतराम साहू छन्नू साहू अशोक साहू डोमार ध्रुव जनक श्रीवास एवं क्षेत्र के किसान एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


