गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। खेती किसानी के महत्वपूर्ण दिनों में किसान रासायनिक खाद के लिए न भटकें, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राजिम विधायक रोहित साहू ने आगामी खरीफ सीजन के मददेनजर सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। तथा कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मानक स्तर के खाद-बीज का भंडारण एवं उठाव की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने आगामी 15 जून तक किसानों को उनकी डिमांड के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज प्रदाय किए जाने की व्यवस्था सोसायटियों के माध्यम से करने को कहा है। विधायक रोहित साहू ने कहा है कि किसानों को खाद बीज के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इस संबंध में पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने सोसायटियों में खाद-बीज के भंडारण और वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए है। श्री साहू ने अपने खेती-किसानी के दीर्घ अनुभव के आधार पर कहा है कि खरीफ सीजन में किसान भाईयों द्वारा यूरिया एवं डीएपी खाद की मांग ज्यादा की जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए यूरिया एवं डीएपी खाद की मांग और सप्लाई पर विशेष निगरानी रखी जानी चाहिए। उन्होंने खाद-बीज की गुणवत्ता को लेकर भी सेम्पलिंग एवं प्रयोगशाला के माध्यम से जांच का विशेष अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को अपने अपने इलाकें में खाद-बीज की मांग, भंडारण, उठाव एवं गुणवत्ता की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है।
There is no ads to display, Please add some


