छत्तीसगढ़/गरियाबंद : कलेक्टर बी.एस. उइके ने जनदर्शन में सुनी 68 नागरिकों की समस्याएं, दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिले में शासन-प्रशासन को जनसुनवाई के ज़रिए नागरिकों से जोड़ने की पहल लगातार जारी है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के कलेक्टर बी.एस. उइके ने सोमवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें सुनीं। इस जनदर्शन में कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित और नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान ग्राम पतोरा से आईं पुष्पा बाई कंवर ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग की। राजिम निवासी रमेश सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। ग्राम खलियापानी से बिरझु राम ने आधार कार्ड में नाम सुधार संबंधी आवेदन दिया। वहीं ग्राम कोसमी के रोशन कंवर ने शेड निर्माण की मांग रखी और पाण्डुका की लक्ष्मी सिन्हा ने भूमि सीमांकन कराने की अपील की।
कलेक्टर ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तय समय सीमा में इन आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय, नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस पहल से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान की दिशा में तत्परता से काम कर रहा है।
There is no ads to display, Please add some




