गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। साइबर फ्रॉड के बढ़ते अपराध को रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल कॉलेज, हाट बाजार एवं सभा में साइबर फ्रॉड एवं नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।
जिसके परिपालन में थाना छुरा, थाना अमलीपदार, थाना देवभोग के पुलिस टीम द्वारा आम सभाओं एवं गाँव-गाँव जाकर साइबर फ्रॉड एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में स्कूली बच्चों,युवाओं एवं महिलाओं को लगातार समझाईस दी जा रही है। यह जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।
There is no ads to display, Please add some




