सौगात – बाल दिवस पर बच्चों ने सीखा निरोग रहने के गुर

छुरा (गंगा प्रकाश)। पतंजलि योग समिति जिला गरियाबंद द्वारा आदर्श विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को निरोग रहने का मूल मंत्र दिया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुरारी राम देवांगन ने कहा कि नियमित योग करने से तन मन स्वस्थ रहता है। हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी संतराम कंवर, एनसीईआरटी के प्रशिक्षक शंकर लाल यदु, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अर्जुन धनंजय सिन्हा ने मंत्रोच्चारण के साथ योगसत्र का आरंभ किया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग की विशेष शिक्षा प्राप्त जिला योग प्रचारक गणेश आजाद ने यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, आसन का अभ्यास कराया। सात्विक आहारचर्या, पोषण युक्त भोजन करने, प्रकृति से जुड़ने का सलाह दिए। योगविद अर्जुन धनंजय सिन्हा ने सभी नगरवासियों को शिविर का लाभ लेने का आग्रह किये। शिविर में वात पित्त कफ के संतुलन, रोगानुसार योग सिखाया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिता के दृष्टिकोण से कठिन आसनों का भी पूर्ण अभ्यास कराया जाएगा। योग सत्र में डिगेश्वरी गोस्वामी, प्रवीण सिन्हा, गुंजन सिन्हा, मोहन, आकांक्षा प्रिया, पद्मनी, सोनिया, तानिया, खुमेश, तनुजा अंकिता, हेमलता सहित सैकड़ो शिविरार्थियों ने स्वस्थ जीवन जीने की कला सीखा।
