तीन दर्जन से भी ज्यादा गाँवो का मिल रहा समर्थन
हरदीप छाबड़ा
अम्बागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)- विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी क्षेत्र के ग्रामीण महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर अब भी डेट हुए वही कालेज खोलो संघर्ष समिति बैनर तले शुक्रवार को चिल्हाटी साप्ताहिक बाजार के दिन प्रेसवार्ता कर अपनी मांगों को लेकर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से बात को रखी गई जिसमें संघर्ष समिति के अध्यक्ष नादिर खेतानी ने कहा कि हमारा क्षेत्र आदिवासी वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जिसके लिए हमारी प्रमुख माँग कालेज खोलने की है जो की जायज है जिसको ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए ताकि इस क्षेत्र से जुड़े हजारो ग्रामीणों को इसका फायदा पहुच सके जबकि कालेज खोलने के लिए सबसे प्रयुक्त जगह चिल्हाटी है जो आसपास के गाव के मध्य है जहां पर हाई स्कूल,स्वास्थ्य केंद्र,थाना,सहित सारी सुविधाएं उपल्ध है जिसके तुलना में यहां पर महाविद्यालय खोले जाना बहुत अच्छा साबित होगा जिससे इस क्षेत्र से दूर दराज कालेज पढ़ने जाने वालों छात्राओ को बेहतरीन सुविधा के साथ -साथ उच्च शिक्षा मिल सकेगी ।
शासन प्रशासन से लगातार मांग जारी
कालेज खोलो संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हम लगातार लगभग एक वर्षो से लड़ाई लड़ रहे है जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक ,अन्य नेता,मंत्री,कलेक्टर,एसडीएम सहित तमाम प्रशासनिक लोगो को अवगत कराया जा चुका है यहां तक कि बीते माह नव गठित जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के उदघाटन समारोह में पहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मंच के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्रामीणों द्वारा की जारी महाविद्यालय खोले जाने की मांग को प्रमुखता से रखा गया है फिर भी अभी तक शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक इस क्षेत्र की जनता को संतुष्टि जनक आश्वासन नही मिल पाया है ।
मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
चिल्हाटी, हाडिटोला,आमाटोला, सिंघाभेड़ि, टाटेकसा,विचारपुर, कल्लू बंजारी,करमरी,परसाटोला, कोरचाटोला,ओटेबांधा,मिर्चे,हज्जुटोला,मक्के,रेंगाकठेरा, कुसुमकसा,पेंदलकुही सहित आस पास क्षेत्र के तीन दर्जन से भी ज्यादा गाँव के ग्रामीणों ने कॉलेज खोलो संघर्ष समिति के बैनर तले महाविद्यालय खोले जाने की मांग को रखा है वही शासन, प्रशासन की तरफ से मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होने की बात कही है इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष नादिर खेतानी,उपाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा ,हरिदास अम्बादे ,चिल्हाटी सरपंच व कोषाध्यक्ष जीतलाल चन्द्रवंसी,जनपद सदस्य खोमेन्द्री गावरे,सचिव कन्हैया लाल नेताम,संरक्षक दुखुराम पैकरा,छोटे लाल कटेगा, सलाहकार गोपालसिंह पाल,अजित फुलकोरे, सयोजक उदेयराम साहू,हेमलाल केवास,संचालक खिलेश निर्मलकर,जागेश्वर चौरे, मीडिया प्रभारी शब्बीर खान,प्रदीप निर्मलकर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।