हरदीप छाबड़ा
राजनांदगांव-खुज्जी विधानसभा के वनांचल ग्राम झाड़ीखैरी में ज्योति कलश भवन का उद्घाटन जगजीत सिंह भाटिया के कर कमलों से हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो,अध्यक्षता हेमसिंह निर्मलकर (सरपंच),विशेष अतिथि रोहित राम पडोती (ग्राम पटेल) , किशोर यादव , हेतराम साहू थे। खुज्जी विधानसभा के वनांचल ग्राम झाड़ीखैरी में समस्त ग्रामवासीयों ने स्वयं लागत कर ज्योति कक्ष का निर्माण किया । शीतला मंदिर प्रांगण में उक्त कार्यक्रम में जगजीत सिंह भाटिया ने कहा की इन्ही सभी कार्यों से गांव की एकता दिखती है। आप लोगो ने कृतिमान रचा है , ज्योति कलश कक्ष का निर्माण अपने व्यय और अपना संसाधन जुटा कर इस गांव के प्रत्येक व्यक्ति की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । ग्रामीण जनों ने कहा कि हम अपने ओर से भवन निर्माण किए है ,जिसमे सीमेंट सीट लगा हुआ है छत बनाने की हमारी मनसा है उक्त कक्ष में क्रांकीट छत का निर्माण हो जाए तो हम सभी आपके माध्यम से वर्तमान सांसद महोदय जी लोकसभा राजनांदगांव से निवेदन करते है , अपनी ओर से हमारे ज्योति कक्ष के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की कृपा करेगें। जिस पर जगजीत सिंह भाटिया ने ग्रामीण जनों को कहा की मैं अपने साथ आपकी बातों को सांसद जी के पास रखूंगा और भविष्य में भरसक प्रयास कर उक्त छत निर्माण को लेकर कार्य में आप हम सभी संकल्पित रहेगें ।उन्होंने कहा कि आप सभी ने मुझे बुलाया मान दिया उसके लिए आप सभी को ह्रदय से धन्यवाद। आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आपके जीवन खुशियां, उमंग ,उत्साह, सदाचार, सुख समृद्धि की बढ़ोतरी हो ।
उक्त कार्यक्रम में श्रीराम प्रसाद, महाबली, रामाधर,समारू राम, मुरलीधर, श्यामलाल, मोतीराम,नंदु रजक, बिहारी राम, देवेंद्र,मानिक राम , दिलेश्वर ,धनेश,सुदामा, जयलाल, भागवत, पंकज,बाबूलाल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




