


गरियाबंद/मैनपुर (गंगा प्रकाश)। मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोईरगांव के आश्रित ग्राम डुमरघाट दूरस्थ एवं वनांचल से आच्छादित है। जहां ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वर्ष 2008 में वैकल्पिक ऊर्जा के तौर पर 4 किलोवॉट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किये गये है तथा वर्ष 2020 में ग्रामीणों के परिवार संख्या बढ़ने एवं आवश्यकता की दृष्टि से 4 किलोवॉट क्षमता के अतिरिक्त सौर संयंत्र स्थापित कर वर्तमान में 40 ग्रामीण परिवारों को शासन के निर्देशानुसार सौर संयंत्र के माध्यम से 200 वॉट प्रति हितग्राही कनेक्शन की मान से विद्युत की आपूर्ति निर्धारित समय तक किया जा रहा है। इन स्थापित सौर संयंत्रों को सतत् रूप से कार्यशील रखने एवं उनके संचालन संधारण तथा रखरखाव हेतु क्रेडा विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर क्लस्टर टेक्निशयन एवं हेल्पर की व्यवस्था की गयी है। जिनके द्वारा प्रतिमाह दो बार संयंत्रों का निरीक्षण साफ-सफाई आवश्यकता अनुसार मेंटनेश की कार्यवाही कर संयंत्रों को कार्यशील किया जा रहा है।
There is no ads to display, Please add some


