गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में सरपंच पद के लिए आरक्षण अनारक्षित महिला होने के बाद 3 महिलाओ ने मैदान में उतरकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है|महिला प्रत्याशी राधिका मनोज यादव द्वारा प्रतिदिन रैली निकालकर धुआंधार प्रचार किया जा रहा है|जिसमें जनसैलाब भारी मात्रा में देखने को मिल रहा है। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी दिन प्रतिदिन सुबह से शाम तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओ का आशीर्वाद लेने घर घर पहुंच रहे हैं।जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में कौन्दकेरा व आश्रित ग्राम रामनगर (कोलिहाटॉड़) आता है। जिसमें तीन महिला प्रत्याशी मैदान में हैं जिस वजह से चुनाव में मुकाबला काटे का टक्कर हो गया है। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोर-शोर से चल रहा है, बीते कुछ दिनों से सभी प्रत्याशियों ने ढोल बाजे गाजे के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन जोरशोर से कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कौन्दकेरा में सरल एवं मृदु स्वभाव वाली महिला प्रत्याशी राधिका मनोज यादव गांव गांव जाकर सर्व सामाजिक गतिविधियों पर विचार विमर्श कर रही हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र में बारी-बारी से दोनों ग्रामों में भ्रमण कर युवा साथी बुजुर्ग गण महिलाओं से जनसंपर्क कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
There is no ads to display, Please add some




