गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगाप्रकाश) -त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद मतगणना में फिंगेश्वर विकासखंड से सर्वप्रथम ग्राम पंचायत बारुला के सरपंच पद पर सुकदेव साहू ने 69 वोट से विजय प्राप्त की। ग्राम पंचायत बारुला में मतदान अधिकारियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से शांति पूर्वक मतदान हुआ। निर्वाचित सरपंच सुकदेव साहू और समस्त विजेता पंचों का स्वागत उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा किया गया है। स्वागत के पश्चात विजय जुलूस आभार रैली निकाली गई।
There is no ads to display, Please add some


